बुढ़ाना/शामली:(अज़मतूल्ला खान/ एचडी न्यूज़) नगर पंचायत बुढ़ाना कार्यालय में रक्त सेवा ट्रस्ट शामली एवम नगर पंचायत चेयरमैन एवम सभासदों के संयुक्त सौजन्य से रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग 200 नगर वासियों ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत बुढ़ाना की अध्यक्षा उमा त्यागी ने फीता काट कर किया। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि सुबोध त्यागी ने कहा की रक्तदान एक महादान है जोकि समाज हित में जरूरी है उन्होंने कहा की रक्त देना पुण्य ही नही बल्कि समाज की आवश्यकता है । सुबोध त्यागी ने कहा की ऐसी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग बहुत आवश्यकता है। मौ0आसिफ कुरैशी ने कहा की रक्तदान बहुत ही जरूरी है उन्होंने कहा की आज कस्बे वासियों में बहुत उत्साह देखने को मिला है जोकि सराहनीय है। इस मौके पर डाक्टरों की टीम के साथ साथ सभासद नितिन शर्मा,सभासद नसीम अहमद सिद्दीकी,राशिद मंसूरी सभासद,नौशाद उस्मानी सभासद,गुलफाम खान सभासद,नितिन पंवार,हारून सिद्दीकी,शाहिद सिद्दीकी,नगर पंचायत स्टाफ के अलावा दर्जनों समाजिक व्यक्ति मौजूद रहे।