मुजफ्फरनगर: 14 मई (अजीजुर्रहमान खान/एचडी न्यूज) मुज़फ्फरनगर खाला पार के हाफिज़ मुहम्मद इरफान के पुत्र हाफिज़ मुहम्मद असद ने विजन इंटरनेशनल एकेडमी फुलत में सीबीएसई बोर्ड में 94.6% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है, काजी मुहम्मद नईम एडवोकेट हाफिज मुहम्मद असद के चाचा हैं। हाफिज मुहम्मद असद इंटर में 94.6 फीसदी अंक हासिल करने पर क़ाज़ी मुहम्मद नईम एडवोकेट और हाफिज़ असद के परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल है।