शामली: 21 अप्रैल (अज़मतुल्ला खान/एचडी न्यूज़)
सहारनपुर कमिश्नरी के जनपद शामली ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिले के होनहार छात्र शोभित ने हाईस्कूल में जिला टॉप किया है, जबकि आकांक्षा ने इंटरमीडिएट में टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली के छात्र शोभित एरन ने 96.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हाईस्कूल में जिला टॉप किया है। वहीं इंटर में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शामली की आकांक्षा ने 95.20% अंकों के साथ जिले में पहला स्थान हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है.
जिले के हाईस्कूल की टॉप टेन सूची में आठ छात्राएं और नौ छात्र शामिल हैं, जबकि इंटरमीडिएट की सूची में नौ छात्राएं और दो छात्र शामिल हैं। जिले का परीक्षा परिणाम हाईस्कूल का 93.78 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट का 95.61 प्रतिशत रहा।
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के नतीजे शनिवार दोपहर 2 बजे घोषित किए गए। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों में खुशी का माहौल है। छात्र छात्राओं ने अपने परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर देखे। स्कूलों में शिक्षक परीक्षा परिणाम निकालने में जुट गए। घोषित परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज शामली के छात्र शोभित एरन ने 96.33% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एसएन इंटर कॉलेज कैराना की खुशी देवी 96 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और आरएसएस इंटर कॉलेज झंझाना की श्रेया शर्मा, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शामली की अनुश्री 95.83 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इंटर में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का जलवा रहा। टॉप टेन सूची में पहले चार स्थान इसी कॉलेज के छात्रों ने हासिल किये. इसी कॉलेज की छात्रा आकांक्षा 95.20 फीसदी अंक हासिल कर जिला टॉपर बनीं. इसी कॉलेज की छात्रा त्रिपती 95% अंकों के साथ दूसरे, प्रिया 94.20% अंकों के साथ तीसरे और सोमखी 94.00% अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं। छात्रों की सफलता से कॉलेज में खुशी का माहौल है.
कैराना के एसएन इंटर कॉलेज की खुशी देवी 96 फीसदी अंकों के साथ दूसरे और आरएसएस इंटर कॉलेज झंझाना की छात्रा श्रेया शर्मा और सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शामली की छात्रा अनुश्री 95.83 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।
जिले के टॉप टेन इंटर की सूची👇
1. आकांक्षा – सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नामांकन – 95.20 प्रतिशत
2.त्रिपती-सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज-95.00 प्रतिशत
3. प्रिया – सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज – 94.20 प्रतिशत
4. मुखी-सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज – 94.00 प्रतिशत
5. आर्यन मलिक – सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज – 93.80 प्रतिशत
6. कार्तिक मलिक – सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज – 93.60 प्रतिशत
6. तनिष्का – श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज – 93.60 प्रतिशत
7. खुशी गोयल – हिंदू गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रवेश – 93.20 प्रतिशत
8. नंदिनी शर्मा – देवी अमराकुर वैदिक इंटर कॉलेज गर्ल्स – 92.80%
9. स्मृति राजपूत – सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज – 92.60%
10. युक्ति – देवी उमरा कौर वैदिक इंटर कॉलेज बनत – 92.40 प्रतिशत
हाई स्कूल टॉप टेन की सूची निम्नलिखित है।👇
1. शोभित एरन
श्री सत्यनारायण इंटर कॉलेज 96.33%
2. ख़ुशी देवी
एसएन इंटर कॉलेज कैराना 96.00 प्रतिशत
3. श्रिया शर्मा
आरएसएस इंटर कॉलेज झंझाना 95.83 प्रतिशत
3. अनुश्री शर्मा सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज
95.83%
4.चिराग तोमर
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज – 95.50 प्रतिशत
4. संभव जैन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज – 95.50 प्रतिशत
4. आंचल उपाध्याय सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज – 95.50%
5. अनंत
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज – 95.33 प्रतिशत
5. आशिका
शिवम हाई स्कूल मालिंदी 95.33 प्रतिशत
6.पायल
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 95.17%
7. रक्षित शर्मा
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 95.00%
7. दीपा
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 95.00%
8. लविश चौहान
होली चाइल्ड इंटर कॉलेज लिप्राना- 94.83 प्रतिशत
9.आदित्य गिरी
देवी उमराकुर वैदिक इंटर कॉलेज बिंट 94.67%
9. विशाखा
सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 94.67%
9. संदीप कुमार
आईजीएम इंटर कॉलेज सेंगरा- 94.67 प्रतिशत
10. संदेश मलिक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 94.50%