35वीं आल इंडिया अहले हदीस कांफ्रेन्स: मुसलमान इस्लाम के साथ अपना रिश्ता मज़बूत करें: इमाम मस्जिदे नबवी

Jamiat Ahle Hadees

इस्लाम में मानवता का सम्मान और धर्म सम्मान का आदेश दिया हैःमौलाना असग़र अली इमाम महदी सलफी

नई दिल्ली 10 नवंबर 2024: मस्जिद नबवी के सम्माननीय इमाम अब्दुल्लाह बिन अब्दुर्रहमान अल बईजान ने राम लीला मैदान में मर्कज़ी जमीअत अहले हदीस हिन्द के द्वारा आयोजित 35वीं आल इंडिया अहले हदीस कांफ्रेन्स के अन्तिम सत्र में खचाखच भरी सभा से खिताब करते हुए कहा कि मुसलमान अपने अन्दर अल्लाह का भय पैदा करें क्योंकि पूरी कामियाबी अल्लाह से डरने में है और आखि़रत में निजात का ज़रिया है। हमें अल्लाह ने इस्लाम जैसी नेमत दी है इस दीन की खि़दमत पूरी मिल्लत की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस्लाम की तालीमात को पूरी दुनिया तक पहुंचायें। कुरआन के साथ संबन्ध को कायम रखें और मज़बूत बनायें।

मौलाना असगर अली इमाम महदी सलफी अध्यक्ष मर्कज़ी जमीअत अहले हदीस हिद
सम्माननीय अमीर ने इस महत्वपूर्ण कांफ्रेन्स के आयोजन पर मर्कज़ी जमीअत अहले हदीस हिन्द के अध्यक्ष को बधाई दी। और भलाई का काम क़रार दिया। मौलाना असगर अली इमाम महदी सलफी अध्यक्ष मर्कज़ी जमीअत अहले हदीस हिद ने कहा कि इस्लाम अम्न व शान्ति और भाई चारा का धर्म है और जीवन के हर मोड़ पर उसने मानवता का उपदेश दिया है और इस्लाम के अनुयाइयों ने भी मानवता का सम्मान और धार्मिक उदारता की मिसाल पेश की है। अन्य धर्मों ने भी धार्मिक उदारता का जो पाठ दिया है उन धर्मों के मानने वालों को अपनाने की ज़रूरत है।

बौध धर्म गुरू श्री आचार्य यशीपन्त शोक जी

बौध धर्म गुरू श्री आचार्य यशीपन्त शोक जी ने मानवता का सम्मान और विश्व धर्म के शीर्षक पर कांफ्रेन्स के आयोजन पर मर्कज़ी जमीअत अहले हदीस हिन्द के अध्यक्ष मौलाना असगर अली को बधाई देते हुए कहा कि सभी धर्मों के लोगों को मिलकर शान्तिपूर्ण वार्ता करना चाहिये। श्री आचार्य सुशील मुनि सनातन धर्म गुरू ने जमाअते अहले हदीस के भाई चारा और गंगा जमुनी सभ्यता को बनाकर रखने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा धार्मिक मूल्यों पर अमल करने से देश और समाज मज़बूत होगा। अचार्य विवेक मुनि जैन धर्म गुरू ने कांफ्रेन्स के शीर्षक की सराहना करते हुए कहा कि  मानवता और मुहब्बत के साथ रहने के पैगाम को साधारण करने की ज़रूरत है।

इस कांफ्रेन्स से आल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष जनाब उमैर इलयासी, मज्लिसे मुस्लिम मुशावरत के अध्यक्ष एडोकेट फिरोज अहमद अंसारी, मौलाना सनाउल्लाह मदनी, सूबाई जमीअत अहले हदीस मुम्बई के अध्यक्ष मौलाना अब्दुस्सलाम सलफी, जमाअते इस्लामी के अध्यक्ष इंजीनियर सैयद सआदतुल्लाह अल हुसैनी, मौलाना फजलुर्रहमान अध्यक्ष सूबाई जमीअत अहले हदीस आंध्राप्रदेश, सूबाई जमीअत अहले हदीस हरियाणा के अध्यक्ष डा0 ईसा खान अनीस, मौलाना मुफ्ती अताउर्रहमान क़ासमी, डा0 अब्दुल्लाह लुकमान सलफी अध्यक्ष जामिया इमाम इब्ने तैमिया, सूबाई जमीअत अहले हदीस तामिल नाडू के सचिव हाफिज़ अब्दुल वाहिद आदि ने सम्बोधित किया।