50वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित मोबाईल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रीशियन, बेल्डिंग, बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट देकर किया गया समापन

SSB

कमर खान
पचपेड़वा / बलरामपुर,21 फरवरी (एच डी न्यूज़ ): एल पी उपाध्याय कमांडेंट 50वीं वाहिनी स.सी.बल बलरामपुर के नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 का आयोजन किया गया नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2023-24 के तहत मोबाईल रिपेयरिंग,वेल्डिंग,इलेक्ट्रीशियन और बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण के समापन समारोह के दौरान लाभार्थियों को सर्टिफिकेट और संबंधित किट का वितरण किया गया
उक्त कार्यक्रम 50वीं वाहिनी स.सी.बल बलरामपुर के द्वारा ‘B’ समवाय मलगहिया कार्यक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मलगहिया में संपन्न किया गया जिसके दौरान वाहिनी की महिला कार्मिकों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान पर नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुति दिया गया और प्रभावती पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों ने बड़े ही हर्षाउल्लास के साथ प्रतिभाग किया जो बहुत ही सराहनीय रहा , कार्यक्रम के पश्चात उन्हें पुरुस्कृत किया गया l उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि दया शंकर दुबे सुपरिटेंडेंट कस्टम बढ़नी केंद्रीय कर्मचारी ,
शौर्य गुप्ता इंस्पेक्टर इंटेलिजेंट ब्यूरो बढ़नी , विजय कुमार भारतीय स्टेट बैंक बढ़नी, गुड्डू खान भूत पूर्व प्रधान ग्राम विजुआ कला, शिव बिहारी श्रीवास्तव शिक्षक प्रभावती पब्लिक स्कूल, मुकेश कुमार गुर्जर उप कमांडेंट ,निरीक्षक सत्यनारायण, उप निरीक्षक रशपाल सिंह, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार मिश्रा एवं सीमा चौकी मलगहिया के अन्य बल कार्मिक उपस्थित रहे l