नई दिल्ली , 13 अक्टूबर: अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने यूनानी उपचार जनता के द्वार मिशन 2025 के अंतर्गत प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में 96वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। शिविर का उद्घाटन डॉ. एस. फारूक ने किया। उन्होंने अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांग्रेस को उसके अथक प्रयासों और इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूनानी चिकित्सा के प्रचार-प्रसार में मेडिकल कॉलेजों की भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि यहां न केवल शिक्षण और प्रशिक्षण की व्यवस्था है। बल्कि प्रमाणित यूनानी डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने और यूनानी चिकित्सा की ताकत बढ़ाने के लिए भी इन मेडिकल कॉलेजों पर ही निर्भर रहना पड़ता है। इसके अलावा, दवा संस्थान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर के माध्यम से यूनानी को हर वर्ग तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया जा रहा है। आज क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित शिविर में प्रतिष्ठित पत्रकारों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले लोगों ने यूनानी चिकित्सा के बारे में जानकारी प्राप्त की और अपनी-अपनी बीमारियों के अनुसार उन्हें बताई जाने वाली दवाओं के बारे में भी जानकारी ली। डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पर लोग इसलिए भरोसा करते हैं क्योंकि यह प्राचीन होने के साथ-साथ शुद्ध और पवित्र उपचार पद्धति है।
मेडिकल कांग्रेस दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. शकील अहमद ने कहा कि आज के शिविर में सर्दी, खांसी, बदन दर्द, मधुमेह, घुटनों में पुराना दर्द आदि के मरीज ज्यादा थे। मौसम के बदलाव के कारण हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है, जिसे ठीक करने में यूनानी चिकित्सा काफी कारगर साबित होती है। उन्होंने कहा कि यूनानी तिब्बी कांग्रेस यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने का एक संपूर्ण आंदोलन है, जिसका प्रत्येक सदस्य अपनी जिम्मेदारी को बहुत अच्छे तरीके से निभा रहा है। लोग स्वस्थ हो रहे हैं।
इस शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टरों में डॉ. सैयद अहमद खान, डॉ. अब्दुल सलाम, डॉ. एहसान अहमद सिद्दीकी, डॉ. मिर्जा आसिफ बेग, डॉ. मुहम्मद अरशद गयास, हकीम आफताब आलम, डॉ. शकील अहमद शामिल हैं। डॉ. कमरुद्दीन, डॉ. जकीउद्दीन, डॉ. आरिफ सफी, डॉ. गयासुद्दीन सिद्दीकी, एडवोकेट शाह जबीन काजी, हकीम मुर्तजा देहलवी और उसाफ मुहम्मद खान के नाम उल्लेखनीय हैं।