Advocate Mubarak Khan:
आजमगढ़,24 अगस्त (अब्दुर्रहीम शेख़/ एच डी न्यूज़)।राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल बुन्देलखण्ड प्रभारी एडवोकेट मुबारक खान ने छतरपुर बुन्देलखण्ड के मुस्लिम नेताओं को चेताया की आज भी संभलने की जरूरत है आपके सुख में सब आयेगे पर दुख में हम होगे और कोई नहीं जहाँ जुल्म होगा वहाँ राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल के अलावा कोई और दूसरा विकल्प नहीं नजर आएगा इसीलिए अपनी कयादत अपनी ताकत बनाइये ये कांग्रेस, सपा अन्य आपके मसलों मुद्दो पर मुह मोड़ लेती है कितने उदाहरणों को और देखोगे l उन्होंने कहा कि खून जमा देने वाला वीडियो मध्य प्रदेश से आ रहा है भाजपा सरकार ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं,* मुस्लिम नेतृत्व को इसका जवाब देने के लिए साहसिक बयान देना होगा, अन्यथा मुसलमानों को सबसे बुरी गुलामी में धकेल दिया जाएगा।
Advocate Mubarak Khan:
मध्य प्रदेश में जिन मुसलमानों के घर कल भाजपा सरकार ने तोड़ दिए थे, उन्हें आज सड़कों पर घुमाया गया और “पुलिस हमारी बाप है” के नारे लगाने के लिए मजबूर किया गया। मध्य प्रदेश पुलिस का मुसलमानों के प्रति व्यवहार यह दर्शाता है कि वह मुसलमानों से कितनी नफरत करती है और उनके साथ कितना गुलाम जैसा व्यवहार करने लगी है। इन मुसलमानों ने पैगंबर के सम्मान की खातिर आवाज उठाई, इसीलिए उनके साथ इतना बर्बर और गुलामी भरा व्यवहार किया जा रहा है और जिस हिंदू पंडित महाराज ने हमारे पैगंबर, ब्रह्मांड के भगवान की महिमा को अपमानित किया है। अगर ऐसे नग्न हिंदुत्ववादी अत्याचारों को सहन किया जाता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब ये हिंदुत्ववादी शक्तियां हमारे साथ पूरी तरह से शूद्रों जैसा व्यवहार करेंगी। यह अहंकारी क्रूरता की पराकाष्ठा है कि विरोध करने वाले मुसलमानों को पहले उनके घरों में तोड़ दिया जाता है और फिर उन्हें जेलों में तमाम फ़र्जी मुक़दमे लगाकर जेलों में बंद कर दिया गया l
Advocate Mubarak Khan:
मध्य प्रदेश पुलिस का मुसलमानों व्यवहार यह दर्शाता और गुलामी भरा व्यवहार राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल पहले दिन से अन्याय के खिलाफ खड़ी हुई हैं इसका भी विरोध करती है साथ ही अन्य दलों में मौजूद संसद सदस्यों और विधायकों की खामोशी पर सवाल करती है कि जब भी मुस्लिम समुदाय पर परेशानियां आती हैं तो यहीं लोग जिन्हें मुस्लिम समुदाय वोटों के समय अपना समझकर उन्हें सांसद और विधायक बनाने में मदद करती है वो कैसे खामोश बैठ जाते है क्या देश की दूसरी बड़ी पार्टी जिसे मध्य प्रदेश के मुसलमानो ने खुलकर वोट और सपोर्ट किया उसे इस मुद्दे को संज्ञान में नहीं लेना चाहिए क्या कांग्रेस सिर्फ मुसलमानो का वोट ही चाहती है उन पर होने बाले जुल्मों पर कभी चुप्पी तोड़ेगी भी नहीं तो मुसलमानो को अपनी कयादत क्यों नहीं मजबूत करना चाहिए लेकिन शर्म की बात है कि यहीं बात लोगों के बीच जाकर कहो तो कहेगे की रहने दीजिए आपको संघर्ष में वक़्त लगेगा l
राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल आप लोगों के साथ खड़ी है यदि सहयोग मिलेगा तो हम मध्य प्रदेश पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलने को तैयार हैं और दोषी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर मजबूती के साथ आंदोलन करेगे l