AIMIM का डीएम आजमगढ़ से अरविंद गुप्ता के खिलाफ NSA लगाने का मुतालबा, दिया ज्ञापन।

AIMIM

AIMIM

अब्दुर्रहीम शेख़

आजमगढ़, 20 अगस्त (एच डी न्यूज़)। आपको अवगत कराना है कि हम सभी लोग आल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लेमीन आज़मगढ़ के जिम्मेदार पदाधिकारी हैं। हम लोग और हमारी पार्टी AIMIM हमेशा एकता और अखंडता के समर्थक रहे है। आपको अवगत कराना है कि अरविंद गुप्ता पुत्र राम सूरत गुप्ता जो कि बिलरीयागंज कस्बे का निवासी है। वह आए दिन तरह-तरह की सोशल मीडिया के माध्यम से इस्लाम व मुसलमान विरोधी टिप्पणी करके सर्वसमाज में दंगा भड़काने का कार्य पिछले कई महीनों से कर रहा है। फेसबुक पर अभद्र पोस्ट करता है जिस पर मुस्लिम पक्ष की भावनाओ को ठेस पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य है और समाज में नफरत की आग लगाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे हालात में अरविंद गुप्ता पर NSA के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी हरकत न कर सकें।

AIMIM

यह भी पढ़ें 
संसद में अपने नाम के साथ पति अमिताभ बच्चन का नाम आने पर भड़क उठीं जया बच्चन

महोदय आप को अवगत कराना है कि अरविंद गुप्ता सत्ता के नाम पर खुलेआम वसूली करता है और आम जनमानस में इस व्यक्ति का काफी भय है। ये लोगों को आतंकित करता रहता है। इसलिए आपसे निवेदन हैं कि उपरोक्त प्रकरण को देखते हुए अरविंद गुप्ता के ऊपर NSA धारा लगाकर कार्यवाही की जाए ताकि आम लोगों का न्याय व्यवस्था पर भरोसा कायम रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से आफताब आल,मीजान, सैफ खान,सलमान,अब्दुल्लाह, सोफियान खान ,अजमल खान मौजूद थे।