झिंझाना,15 मई(मुस्तकीम सैफी)
कस्बे के डीएवी पब्लिक स्कूल में परीक्षा में टापर रहे छात्र छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
बुधवार को कस्बे के डीएवी पब्लिक स्कूल में वर्ष 2023 – 24 सत्र के क्लास में टापर रहे बच्चों के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्रबंधक आशीष मित्तल द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। जिसमे कक्षा आठ से आकाशी गोयल ने प्रथम आदित्य ने द्वितीय एवं केशव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 से गरिमा प्रथम रमन द्वितीय एवं राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 6 से भव्या मित्तल प्रथम अशद द्वितीय एवं अरीब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 से नव्या प्रथम अविका द्वितीय एवं लव्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार से अंश प्रथम प्रेरणा द्वितीय एवं आहद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीन से धैर्य प्रथम आरूण्या द्वितीय एवं अवनी रोसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 2 से बुशरा ने प्रथम अवनी गर्ग द्वितीय एवं शाजिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एक से सलमान, हुरैन ने प्रथम ज़ुबिया, अनम मिर्जा ने द्वितीय एवं इस्माइल सोफिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा केजी में इमराना, नियाशा, सुभान ने प्रथम फैसल, मिशिका ने द्वितीय एवं अनस, इनाया, रुद्रांश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नर्सरी में जुनैद, ओम्या प्रथम रहीम द्वितीय एवं इंशा तृतीया स्थान प्राप्त किया। प्ले ग्रुप में आरोही मित्तल ने प्रथम वामिका द्वितीय एवं आध्या बिंदल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी छात्र छात्राओं को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर स्कूल प्रबंधक आशीष मित्तल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।