कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड होते हैं, bechai सरोज

Samajwadi party

लालगंज ,आजमगढ़। रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख़। समाजवादी पार्टी सभा लालगंज की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय लालगंज में आयोजित की गई। जिसमें समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि लालगंज के विधायक bechai सरोज ने कहा कि किसी संगठन की रीड की हड्डी उसके सक्रिय एवं जुझारू कार्यकर्ता ही होते हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अनुशासित एवं संघर्षशील होते हैं जिसके बलबूते पर पूरा संगठन खड़ा रहता है। इस मासिक बैठक में बहुत से लोग अन्य पार्टियों को छोड़कर समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया और उनका संवर्धन किया गया।
इस मीटिंग में मुख्य रूप से मोहम्मद सलीम खान, पांचू यादव, समीर अहमद, शाह आलम, गुलाब यादव, राम पलट चौहान, पप्पू चौहान, मोचन मौर्य, महेश सोनकर, गुलाब राजभर, नूर आलम आज़मी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मीटिंग का संचालन, हरि प्रसाद दूबे एवम् अध्यक्षता, राजनरायन यादव ने किया।