Warning: Undefined array key "action" in /home/hamariduniyanews/hindi.hamariduniyanews.com/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 2
Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home/hamariduniyanews/hindi.hamariduniyanews.com/wp-content/themes/Newspaper/functions.php:2) in /home/hamariduniyanews/hindi.hamariduniyanews.com/wp-content/plugins/post-views-counter/includes/class-counter.php on line 913 नैतिकता के आधार पर डीपी सिंह बैस ने जिला मीडिया प्रभारी एंव जिला संयोजक मीडिया विभाग पद से दिया त्यागपत्र। - Hamari Duniya News
माननीय नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई!! कमर खान
बलरामपुर, 08 जून (एच डी न्यूज़ )। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी एंव जिला संयोजक मीडिया विभाग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक निष्ठावान कार्यकर्ता होने के कारण मैं सभी देशवासियों को और एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।भारतीय जनता पार्टी द्वारा श्रावस्ती लोकसभा सीट हार जाने पर मैं बहुत आहत भी हूँ। हार के कारणों की व्यक्तिगत समीक्षा में मैंने यही पाया कि पहली बार भाजपा प्रत्याशी को जीतने के लिए जो प्रयास संगठन के द्वारा किए जाने चाहिए थे उनमें कमी रह गई। बल्कि पार्टी के अंदर भितरघात के भी कुछ प्रयास किए गए जिसके कारण बीजेपी को श्रावस्ती लोकसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा जिससे मैं व्यक्तिगत रूप से बहुत आहत हूँ।
मान्यवर मैं 1990 से भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता रहा हूँ। 35 वर्षों के राजनीतिक जीवन में मैने भी भारतीय जनता पार्टी के संघर्ष के दिनों से लेकर उसे शिखर तक पहुंचाने का गिलहरी प्रयास किया। 1990 के दशक से लेकर 2022 में हुए विधानसभा चुनाव तक मुझे पार्टी कोई ना कोई दायित्व देती रही जिसे मैं सफलतापूर्वक निर्वहन भी करता रहा। पार्टी की इतनी लंबी सेवा करने के बाद मुझे यह कहते हुए अफसोस हो रहा है कि इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में संगठन ने मुझे किसी भी जिम्मेदारी से दूर रखा। इस कारण भी मैं काफी आहत हूं।
मैं व्यक्तिगत तौर पर भारतीय जनता पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता होने के नाते यह प्रयास लगातार करता रहा कि किसी तरह श्रावस्ती लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत हो। लेकिन चुनाव के दौरान कोई जिम्मेदारी न दिए जाने से भी मुझे और मेरी निष्ठा को धक्का लगा है। बीजेपी का बलरामपुर जिला संगठन मनमानी तौर पर पिछले कई वर्षों से कार्य कर रहा था जिसका मैंने पार्टी के विभिन्न फोरम पर विरोध भी किया और शिकायत भी की। इसका खामियाजा मुझे इस रूप में मिला कि मुझे चुनाव में कोई जिम्मेदारी नहीं सौपी गई। हालांकि मैं व्यक्तिगत तौर पर श्रावस्ती लोकसभा चुनाव से भाजपा प्रत्याशी की जीत को लेकर प्रयास करता रहा और यही कारण है की पार्टी की हार होने से मुझे गहरा सदमा लगा है। मैं एक निष्ठावान कार्यकर्ता होने की नाते जिला मीडिया प्रभारी के पद से त्यागपत्र दे रहा हूं। लेकिन बीजेपी के एक कार्यकर्ता के रूप में में निष्ठा पूर्वक कार्यकर्ता रहूंगा।