कमर खान
बलरामपुर, 20 जुलाई (एच डी न्यूज़)। Balrampur- Maharaja -Municipal Chairman: आदर्शनगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने जर्जर डेवढी पर स्थित प्राचीन एंव ऐतिहासिक दोनों गेट के पुर्ननिर्माण के पत्र एंव स्वयं राजमाता एंव महराज जयेन्द्र प्रताप सिंह से मिलकर आग्रह किया था जिसके क्रम में महराजा जयेन्द्र प्रताप सिंह,पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू,कर्नल आर.के.मेहन्तो, प्राचार्य डॉ.जे.पी.तिवारी,आर्किटेक,विद्युत् विभाग के कर्मचारी सभासद नन्दलाल तिवारी एवम् स्थानीय लोगो के साथ निरीक्षण किया गया। महराजा साहब द्वारा आर्किटेक को निर्देश दिया गया है की जल्दी से जल्दी कार्य प्रारंभ कर प्राचीन धरोहर को संरक्षित किया जाए।
उक्त अवसर पर डीपी सिंह बैस,आशीष उपाध्याय,राघवेन्द्र कांत सिंह सभासद,अक्षय शुक्ला सभासद प्रतिनिधि,प्रवीण सिंह बिल्लू,मिलिंद सिंह राजपूत,राज कुमार चौहान सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।