भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व से गैसड़ी विधानसभा उप चुनाव में निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग 

Shailu Singh

कमर खान
गैसड़ी / बलरामपुर, 19 मार्च एच डी न्यूज़ : संस्था के अध्यक्ष मदनलाल जायसवाल ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र मेल करके 292 विधानसभा गैसड़ी के उप चुनाव में निवर्तमान विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग करते हुए कहा है कि संस्था से जुड़े एस सी,एस टी, ओबीसी के 20 हजार कार्यकर्ता शैलू के पक्ष में मतदान करेंगे।

शैलेश कुमार सिंह शैलू जो पिछले 2022 विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 70 हजार मत पाकर भी मात्र कुछ मतो से पराजित होने के बाद भी जनता के बीच लगातार बने रहे इस बार महाराणा प्रताप जन जातीय सेवा संस्थान के सभी कार्यकर्ता उन्हें रिकॉर्ड मतो से जिताने के लिए जनता के बीच में जन संपर्क अभियान चला रहे हैं।