भाजपा का गांव चलो अभियान के तहत मदन लाल जायसवाल के नेतृत्व में बूथ संख्या 79,80 जनसंपर्क कर प्रवास किया।

BJP Booth

कमर खान

पचपेड़वा / बलरामपुर, 26 फरवरी  (एचडी न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांव चलो अभियान के अंतर्गत विधानसभा गैसड़ी में बानगढ पिपरी शक्ति केंद्र प्रभारी मदन लाल जायसवाल के नेतृत्व में सिसहनिया गांव में बूथ संख्या 79,80 पर घर घर संपर्क कर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस साल के कार्यों एवं उपलब्धियो के बारे में बताया गया मदन लाल जायसवाल ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा जनता के सहयोग से ही केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है जो सदैव जनता की सेवा व विकास के लिए संकल्पित है।

 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हर गरीब परिवार को मिल रहा है, किसान, मजदूरों, युवाओं,सभी के लिए केन्द्र व राज्य की अलग अलग योजनाए संचालित हो रही है जिसका सीधा उद्देश्य आमजन के जीवन को बेहतर बनाने व विकास से जुडा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ही नहीं पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है।

2024 में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने की अपील की
इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक विजय विश्वकर्मा,बूथ अध्यक्ष रामपत विश्वकर्मा,दीप चंद गौतम,भगवानदीन,राम औतार चौरसिया, बाबूलाल,राजू गौतम,राम निवास गौतम,जय मंगल,बनारसी,ज्ञानी लाल, गुरु प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।