भाजपा सरकार में पूरा देश विकास के पथ पर है।योगी आदित्यनाथ

CM Yogi

शामली के वी वी पीजी कॉलेज में बीजेपी की रैली में उम्मीद से कम लोग पहुंचे
शामली, 16 अप्रैल (अज़मतुल्ला खान/एचडी न्यूज़): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शामली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि अब कैराना में कोई पलायन नहीं होगा। मुख्यमंत्री शामली के वी वी पीजी कॉलेज में एक आम सभा को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश के सीएम योगी आदित्य ने सपा की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि सपा माफियाओं की मौत पर फातिहा पढ़ती थी, आप लोग बीजेपी को वोट देकर सपा को फातिहा पढ़ाएं।
उन्होंने एक बार फिर कैराना की छवि खराब की और कहा कि पहले कैराना के व्यापारी व्यापार करने से डरते थे. बेटियां घर से बाहर निकलने से कतराती थीं। भाजपा सरकार ने उपद्रवियों और दंगाइयों पर नकेल कस कर कैराना की जनता को बेहतर माहौल दिया है। आज शामली ही नहीं बल्कि पूरा देश विकास की राह पर है।
उन्होंने कहा कि अब अपराधियों की सात पीढ़ियां भी अपराध करने से पहले सोचेंगी कि भविष्य में उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाएगा।
सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने डॉ. भीमराव अंबेडकर और चौधरी चरण सिंह का अपमान किया है. आज विपक्ष कहता है कि राम सबके हैं, उनकी दोहरी भूमिका है। उन पर बिल्कुल भी भरोसा न करें. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को भारी मतों से जिताने की अपील की. मुख्यमंत्री की रैली में उम्मीद से कम लोगों के पहुंचने पर पुलिस प्रशासन के माथे पर बल पड़ गये आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, रैली में 4 हज़ार लोगों ने भाग लिया।