राजनीति के पिच पर बोल्ड हुए गौतम गंभीर, AAP भाजपा पर हुई हमलावर

Gautam Gambhir

नई दिल्ली, 2 मार्च  (एच डी न्यूज़)। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर सियासत की पिच से आउट हो गए हैं. लोकसभा चुनाव के लिए टिकट कटने की अटकलों के बीच गौतम गंभीर ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने का संकेत दिया। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सियासी दायित्व से खुद को मुक्त करने का आग्रह किया. गौतम गंभीर के इस पोस्ट के बाद आम आदमी पार्टी उन पर हमलावर हो गई है।

उन्होंने शनिवार को एक्स पर लिखा, “मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुझे अपने राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। मैं माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह को ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर दिया। जय हिंद!”

उधर आम आदमी पार्टी के विधायक और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने भी गौतम गंभीर पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘वो दिल्ली के लोगों से मिलते नहीं थे .. किसी के सुख दुख में नहीं गए .. उन्होंने कोई मीटिंग अटेंड नहीं की. गंभीर सिर्फ हवाबाज थे और जमीन वाले लोगों के सामने हवाबाज उड़ गए।’

दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ‘आज गौतम गंभीर ने पोस्ट कर कहा कि वह अब राजनीति से सन्यास ले रहे हैं, इसका मतलब साफ है कि भाजपा गौतम गंभीर का टिकट काट रही है। भाजपा का ट्रेंड रहा है कि पहले वो किसी को भी टिकट दे देती है, उसकी योग्यता नहीं देखती, चाहे वो भाजपा के सांसद हों, या विधायक हों या पार्षद. ऊपर से नीचे तक चुना गया बीजेपी का कोई भी प्रतिनिधि ना तो अपने इलाके की जनता में नजर आता है और ना कोई काम करता है। पिछले पांच साल से गौतम गंभीर ने अपने इलाके में कोई काम नहीं किया। गौतम गंभीर क्या सभी सांसद अपने इलाकों से नदारद रहे।