सम्भावित दुर्घटना वाले स्थलों को चिन्हित कर तत्काल ठीक कराने के निर्देश। व्यक्तिगत सेप्टिक टैंक के गढ्ढों को ढकने और लोगों को जागरुक करने तथा कार्यवाही करने के भी दिए निर्देश।
कमर खान
बलरामपुर, 22 फरवरी (एचडी न्यूज): व्यक्तिगत सेप्टिक टैंक में गिरने से हुई मासूम की मौत से अत्यंत पीड़ा का अनुभव करते हुए आदर्श नगर पालिकाध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने अपात् बैठक कर नगर क्षेत्र में खुले रोडक्रास, गढ्ढे व अन्य दुर्घटनाओं के सम्भावित स्थलों को सुरक्षित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभासदों से आग्रह किया कि अपने अपने वार्डों में जिनके व्यक्तिगत गड्ढे सेप्टिक टैंक खुले हो उनसे आग्रह कर ठीक कराना सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित ना हो । व्यक्तिगत सेप्टिक टैंक के गढ्ढे को सुरक्षित तरीके से ढकने हेतु जन सामान्य को जागरूक किया जाए एवं आवश्यकता पड़ने पर नोटिस देकर कठोर कार्रवाई भी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में अधिषासी अधिकारी राजमणि वर्मा,डीपी सिंह बैस,गौरव मिश्र,कर निरीक्षक हर्षित मिश्रा,लेखाकार कार्यालय अधीक्षक नरेन्द्र कुमार,निर्माण विभाग के रामनारायण यादव उपस्थित थे।