अध्यक्ष नगरपालिका अथक प्रयास से पुनः जल निकासी हेतु दो करोड़ 28 लाख स्वीकृत

Dhiru Singh

जलभराव के समस्याओं से मुक्त होगा बलरामपुर नगर:धीरु सिंह
कमर खान
बलरामपुर, 29फ़रवरी (एच डी न्यूज़)। आदर्श नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू के द्वारा निरंतर प्रयास से नगर के चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है।इसी क्रम में जल निकासी हेतु दो करोड़ अठ्ठाईस लाख और स्वीकृत हुआ है।
जिसमें भगवतीगंज में केसरवानी भंडार से आदित्य इन होटल एंव समस्त लिंक गलियों में सीसी/इन्टरलाकिंग एंव नाली निर्माण हेतु 55 लाख 50 हजार,रामकृष्ण परम हंस स्कूल एवं समस्त लिंक नालियों में सीसी इन्टरलाकिंग एंव नाली निर्माण हेतु 34 लाख 72 हजार,एमएलके कॉलेज के पीछे एवं चुंगी नाका के पीछे सीसी/ इंटरलॉकिंग नाली निर्माण हेतु 54 लाख 56,हनुमानगढ़ी मंदिर होते हुए आनंद बाग मोटर एंव समस्त नालियों सीसी/इन्टरलाकिंग एंव नाली निर्माण हेतु 55 लाख 50 हजार कुल मिलाकर दो करोड़ 28 लाख के कार्य होने हैं।