नई दिल्ली, 7 अप्रैल (एहसान अंसारी/एचडी न्यूज़):दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में ‘आप’ के नेता आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक दिन का सामूहिक उपवास कर रहे हैं।इस दौरान मंच से ‘आप’ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद ने सिंह ने ईडी-सीबीआई के साथ भाजपा को भी जमकर घेरा। उन्होंने ईडी पर केजरीवाल को साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, मुख्यमंत्री हैं, मुख्यमंत्री रहेंगे। संजय सिंह ने कहा कि ED-CBI के पास 456 गवाह हैं। दोनों एजेंसियों में 50,000 पन्नों की चार्जशीट बनाई हैं। इन 456 गवाहों में से सिर्फ 4 गवाहों ने ही अरविंद केजरीवाल का नाम लिया है। इन्होंने किन परिस्थितियों और दबाव में अरविंद केजरीवाल का नाम लिया है यह अब किसी से छुपा नहीं है। संजय सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह है कि दुनिया में जिन-जिन नेताओं को साजिश के तहत जेल में भेजा गया, वो राजनीति में शिखर तक पहुंचे हैं। पीएमएलए कानून में कुछ बाध्यता हैं, जिसकी वजह से केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने में देरी हो रही है।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने शनिवार को कहा था कि एकजुटता के सामूहिक कार्य में दिल्ली के जंतर-मंतर और शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव पंजाब के खटकड़ कलां में ‘आप’ समर्थक जुटेंगे, जहां ‘आप’ नेता और पार्टी कार्यकर्ता सामूहिक उपवास करेंगे। आम आदमी पार्टी का दावा है कि दिल्ली ही नहीं, पूरे भारत के 25 राज्यों और न्यूयॉर्क, बोस्टन, टोरंटो, वाशिंगटन डीसी, मेलबर्न और लंदन सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय केंद्रों में समर्थक सामूहिक उपवास के माध्यम से अरविंद केजरीवाल को अपना समर्थन देंगे।
राय ने केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने वालों और जो देश के लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं उनसे घरों, गांवों, पड़ोस, ब्लॉक मुख्यालयों, तहसीलों, जिलों और राज्य की राजधानियों सहित विभिन्न स्थानों पर सामूहिक उपवास में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने केजरीवाल के प्रति एकजुटता व्यक्त करते हुए लोगों को सामूहिक रूप से प्रार्थना करने या यूट्यूब पर भक्ति गीत ‘रघुपति राघव राजा राम’ सुनने के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आप इसे सामूहिक रूप से गा सकते हैं। हम सब मिलकर प्रार्थना करेंगे कि केजरीवाल को शक्ति मिले और जब वह जेल में हों तो अत्याचार के खिलाफ लड़ सकें। हम सच्चाई को सामने लाने के लिए लड़ सकते हैं। केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में अनशन कर रहे लोगों से अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। केजरीवाल अपने पूर्व कैबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के साथ तिहाड़ जेल में बंद हैं।