11वीं क्लास में कैराना की शादान ने किया टॉप

Shadan

कैराना: 10 अप्रैल (अज़मतुल्लाह खान/एचडी न्यूज़)

कैराना की प्रतिभाशाली बेटी ने सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में 94% अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है।

जानकारी के मुताबिक, कैराना शहर के जाने-माने वेबमास्टर और इतिहास कैराना (कैराना कल और आज) के लेखक मुहम्मद उमर कैरानवी की प्रतिभाशाली बेटी शादां ने सीबीएससी बोर्ड से 11वीं कक्षा में एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए पहला स्थान हासिल किया है । ज्ञात रहे की10वीं कक्षा में भी शादां ने कैरना को टॉप किया था । शारदां कैराना के जाने-माने स्कूल सेंट आरसी में पढ़ती है।
कैराना के गणमान्य सियासी व सामाजिक लोगों ने उम्र कैरानवी को मुबारकबाद पेश की है