कांग्रेस नेता चौधरी मतीन अहमद की ओर से ईद मिलन समारोह

Delhi Mateen
चौधरी मतीन अहमद हर साल ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन 
करते हैं जिसमे सभी धर्मों के लोग चार चाँद लगाते हैं: चौधरी जुबैर अहमद

नई दिल्ली, 14अप्रैल, (एच डी न्यूज़):।कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद और बाबरपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद की ओर से चौहान बांगर कार्यालय पर ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक हस्तियों ने भाग लिया एक दूसरे से गले मिले मिठाइयां खिलाई और ईद उल-फितर की बधाई दी।ईद मिलन कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री जगदीश टाइटलर, पूर्व विधायक वीर सिंह धिंगान, भीष्म शर्मा, जिला अध्यक्ष आदेश भारद्वाज, गुर चरण सिंह राजू, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अनुज अत्रे, डेलीगेट सैयद नासिर जावेद, पूर्व निगम प्रत्याशी विनोद शर्मा, रियाजुद्दीन राजू, मुहम्मद रियासत साहिल, जावेद बर्की, चौधरी अजीत सिंह, चौधरी नत्तथू सिंह, ललित चौहान, संजय गौड़,राजकुमार शर्मा, अश्विनी भारद्वाज, सादिक शेरवानी, ब्लॉक अध्यक्ष सरताज अहमद, अनिल शर्मा, शहजाद खान, रोहताश सिंह, मुकेश पांचाल, भारत भूषण, हरिंदर सिंह लक्की, ब्रह्म ढीकिया, वरिष्ठ नेता राजीव कौशिक, मकसूद जमाल, खालिद खान, महेंद्र सिंह ठाकुर, राजेंद्र प्रधान, केएस कमल, महेंद्र पाली, नवीन शर्मा, अनिल कौशिक, जर्रार अहमद, राव नावेद, अफसर खान, इरशाद इदरीसी, सरदार त्रिलोक सिंह, विनोद प्रधान, किशोर भाई, मशकूर आलम, आशीष शर्मा, धरमिंदर एडवोकेट, नेहा बेगराज, कुमारी रेनू, रुखसाना रानी, निशा खान, किशन पाल, मुकेश गौड़, संजीव किसान, बिट्टू पंडित, मयंक चतुर्वेदी, चौधरी राजपाल, मनमोहन वशिष्ठ आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। ईद के मुबारक मौके पर चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि ईद खुशियों का त्योहार है और खुशियां केवल अपने तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए, इसमें सभी लोगों को शामिल करना चाहिए ताकि हमारे देश की सभ्यता और आपसी भाईचारा मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग हर त्योहार एक साथ मिल कर मनाते हैं और प्यार, भाई चारे का संदेश देते हैं और यही भारत की असली तस्वीर है।

बाबरपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि ईद मिलन कार्यक्रम एक दूसरे को करीब लाता है और खुशियां प्रदान करता है। पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद हर साल ईद मिलन का आयोजन करते हैं जिसमे सभी धर्मों के लोग ईद मिलन में चार चाँद लगाते हैं।

उन्होंने कहा कि बाबरपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी के लोग हर त्योहार को एक-दूसरे के साथ बड़े प्रेम और स्नेह के साथ मनाते हैं और यही कारण है कि जब भाईचारे की मिसाल दी जाती है तो बाबरपुर ज़िला का नाम सबसे पहले लिया जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से भाईचारा मजबूत होता है और लोग एक-दूसरे को गले लगाकर यह संदेश देते हैं कि नफरत फैलाने वाले कुछ भी करें लेकिन इस देश में एक-दूसरे के लिए हमेशा हमदर्दी, प्यार बना रहेगा और यह देश भाईचारे से ही चलेगा और तरक्की करेगा।डेली गेट सैयद नासिर जावेद ने कहा कि ईद मिलन कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह कार्यक्रम पूरे दिन चलता है लोग आते है गले मिलते है और पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद खुद लोगों के स्वागत के लिए खड़े रहते है तथा अपने हाथों से मिठाई भी खिलाते है,आने वाले को ऐसा महसूस होता है कि वो अपने परिवार में है।