डा0 उदित राज की गिरफ़्तारी, भाजपा और आम आदमी पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता का प्रतीक- देवेन्द्र यादव
नई दिल्ली, 20 जनवरी, 2025 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने जारी एक बयान में बताया कि आज का दिन दिल्ली के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा जब दलित समाज की मुखर आवाज उदित राज को सिर्फ़ इसलिए गिरफ़्तार किया गया कि वो समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की आवाज उठा रहे थे। डा0 उदित राज अरविन्द केजरीवाल से बौद्ध विहार, वाल्मीकि मंदिरों, रविदास मंदिरों के पुजारियों और चर्चों के पादरियों के लिए 18000 रुपये मासिक देने की मांग उनके निवास पर कर रहे थे। क्योंकि केजरीवाल ने ग्रंथियों और पुजारियों 18000 रुपये मासिक देने की घोषणा की थी।
श्री देवेंद्र यादव ने बताया कि उदित राज की गिरफ़्तारी की सूचना मिलते ही मेरे सहित समूची दिल्ली कांग्रेस कमेटी मंदिर मार्ग थाने पहुँची और हमारे नेता के साथ हो रहे अन्याय के ख़लिफ़ दृढ़ता से साथ दिया। सामाजिक न्याय की लड़ाई कांग्रेस पार्टी मुखरता और निडरता से लड़ेगी। श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि हम यह बात लागातार कहते रहे है कि केजरीवाल जी की 10 वर्षों से सरकार दिल्ली में है और 3 वर्षों से पंजाब में है। वो दलितों के उपर लगातार कुठाराघात कर रहे है। दलितों के हकों की आवाज उठाने पर डा0 उदित राज को पुलिस द्वारा हिरासत में लेना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल का दलित और अल्पसंख्यक विरोधी चेहरा उजागर हो गया क्योंकि जब दलितों के अधिकारों की हम लड़ाई लड़ते है तो भाजपा और और आम आदमी पार्टी दोनो को दिक्कत होती है। केजरीवाल ने 11 वर्षों में एक भी दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के राज्यसभा सांसद नही बनाया। केजरीवाल का दलित विरोधी चेहरा साफ दिखाई देता है अगर कोई अपने हकों की बात करता है तो उसे निकाल दिया जाता है जैसे डा अम्बेडर जी की बात करने पर अपने मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम को निकाल दिया इसी तरह राजकुमार आनंद को भी दलित के हक की बात करने पर निकाला गया था। उन्होंने कहा कि इसी तरह दलित छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया कि सिर्फ 5 लाख स्कॉलरशिप दलित छात्रों को दी गई जिसके प्रचार में 5 करोड़ रुपये खर्च कर दिए।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी की दलित विरोधी गतिविधि कि दिल्ली नगर निगम में जनरल उम्मीदवार को लगातार दो वर्ष तक मेयर बनाकर रखा, जब कांग्रेस ने दलित मेयर नियुक्त करने की बात कही तब सिर्फ चार महीने के लिए दलित मेयर बनाया। श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल का दलित विरोधी चेहरा दिल्ली वालों के सामने आ चुका है। वे आरएसएस से सलाह लेना बंद करे और दिल्ली की जरुरतों को पूरा करने के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को चुनावों में जनता ने आम आदमी पार्टी को हराने का मन बना चुकी है।