एहसान अंसारी
नई दिल्ली: दिल्ली में आगामी 22 दिसंबर को होने वाले भारत मंडपम 2024 को लेट्स इंस्पायर बिहार के अंतर्गत निर्धारित बिहार @2047 विजन कॉन्क्लेव ( सीजन 2) के सफल आयोजन तथा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रह रहे बिहार वासियों के मध्य अभियान के शक्तिकरण के उद्देश्य से डिफेंस कॉलोनी में दिल्ली एनसीआर अध्याय कोर टीम की मंथन बैठक की गई।
दिल्ली एनसीआर में निवास कर रहे लाखो बिहार वासियों को बिहार के उज्वल भविष्य निर्माण के निमित अभियान के साथ जोड़ने हेतु प्रयास करने का सभी ने संकल्प लिया।बैठक में चीफ गेस्ट लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक आईपीएस आईजी विकाश वैभव बैठक में शामिल हुए साथ ही कोर टीम मेंबर अशोक कुमार, अनुज सिंह, अभय देव सिंह, दीपक चौधरी, एडवोकेट प्रभात कुमार राय, चंदन कुमार, गौरव राज, राकेश रंजन, शशि कांत राय, आकाश कुमार मिश्रा, पत्रकार एहसान अंसारी, श्याम कुमार , मीटिंग में शामिल होने पहुंचे थे।