पचपेड़वा नगर पंचायत में देव नेशनल आई केयर का उद्घाटन किया गया

Eye center

पचपेड़वा / बलरामपुर
कमर खान
उक्त अवसर पर डॉक्टर अरुण कुमार पाठक एमबीबीएस एमएस नेत्र सर्जन जो पूर्व नेत्र सर्जन अयोध्या आई हॉस्पिटल अयोध्या में 2017 से 2020 तक कार्यरत थे डॉ अरुण कुमार पाठक ने बताया की वर्षों से क्षेत्र वासियों कि समस्याओं को देखते हुए देव नेशनल आई केयर का उद्घाटन आज किया गया है आज पूरा दिन जांच कर निशुल्क दवाई दी जाएगी है उन्होंने कहा आई केयर में फेको विधि द्वारा मोतिया बिंद का आपरेशन,आंसू की नली का आपरेशन,व सबल बाई गुलोकोमा का इलाज व ऑपरेशन,आंखों के पर्दे की जांच,आंखों का तिरछापन व भैंगापन का इलाज, कंप्यूटराइज आंखों की जांच व चश्मा सभी सुविधाएं यहां उपलब्ध है केयर में डॉक्टर राम तीरथ नेत्र परीक्षक 24 घंटे मौजूद मिलेंगे जिससे आने वाले सभी मरीजों का इलाज अच्छी तरीके से किया जा सके जो सुविधा मरीजों को सिद्धार्थनगर और बलरामपुर में मिलती थी वह सुविधा आज से पचपेड़वा में मिलेगी कम पैसे में लोगों को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उद्घाटन समारोह में इरफान खान सनने संजर खान, हसीब खान,प्रधान रकीब अहमद,आसिफ,जावेद आलम सहित लोग मौजूद थे वही डॉ अरुण कुमार पाठक द्वारा मरीजो का मशीनों के द्वारा परीक्षण करके निशुल्क दवाएं वितरण किया गया।