डीएम की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

DM Balrampur

कमर खान
बलरामपुर 27 जुलाई (एच डी न्यूज़): ।डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान डीएम ने ऑपरेशन कायाकल्प , निपुण भारत , पीएम श्री योजना ,समेकित शिक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधा , मध्यान्ह भोजन , रसोइयों का मानदेय आदि की समीक्षा की।
मिशन कायाकल्प के तहत 19 पैरामीटर पर सभी परिषदीय विद्यालयों को संतृप्त किए जाने के तहत ऐसे विद्यालय जो एक या दो पैरामीटर पर कम है , अभियान चलाकर सभी कमियों को दूर करते हुए सभी पैरामीटर पर संतृप्त किए जाने का निर्देश डीएम ने दिया।
उन्होंने स्कूल चलो अभियान के तहत सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराए जाने , किताबो का शत प्रतिशत वितरण का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा की एमडीएम के तहत सभी विद्यालयों में बच्चों को मेनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले यह सुनिश्चित किया जाए।
विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल में बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला पंचायती राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।