Dr Suraj Chaturvedi ने पहली बार लालगंज में दी अपनी सेवा, दिल के मरीजों के लिए ख़ास खुश ख़बरी।

Dr Suraj Chaturvedi

Dr Suraj Chaturvedi सतगुरु दया साहब चिकित्सालय भगवानपुर पर महीने के पहले और अन्तिम शनिवार को देंगे सेवा।

संवाददाता, अब्दुर्रहीम शेख़।

लालगंज, आजमगढ़, 04 अगस्त, (एच डी न्यूज़): एपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मशहूर चिकित्सक Dr Suraj Chaturvedi , एमबीबीएस DM Cardiologist गोल्ड मेडलिस्ट बी एच यू ने लालगंज में अपनी सेवा देना शुरू कर दिया है , उन्होंने हृदय के लगभग 18 रोगियों को देखा जिसमे सभी को उचित परामर्श और दवाई भी लिखी । एक बार फिर वह 17 अगस्त को सदगुरु दया साहेब चिकित्सालय आएंगे।

यह भी पढ़ें 
All India Congress Committee Azamgarh : और ए आइ सी सी कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय मंत्री का पुतला दहन किया
Getting Justice: शासन आदेश के बावजूद पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय
Jamia Hamdard में गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए कार्य कुशलता कार्यक्रम संपन्न
अमर शहीद विनय कायस्था की जयंती पर दीप प्रज्ज्वलित कर अर्पित की गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि ।

हृदय रोग के लक्षणों के बारे में डॉक्टर साहेब ने बताया सीढ़ी चढ़ना या मेहनत करने पर सांस फूलना अनियमित दिल की धड़कन होना छाती में दबाव वाला दर्द, खासकर शारीरिक गतिविधि के बाद पीठ बाह गले और जबड़े में फैलने वाला दर्द आदि लक्षण देखे तो हृदय के डॉक्टर से जरूर मिले।

Dr Suraj Chaturvedi

8 रोगी को अपने हाथ से 2D इको की जांच किया जिसमें कई रोगियों को जटिल समस्या का निदान हुआ । हृदय रोग के लक्षणों के बारे में डॉक्टर साहेब ने बताया सीढ़ी चढ़ना या मेहनत करने पर सांस फूलना अनियमित दिल की धड़कन होना छाती में दबाव वाला दर्द, खासकर शारीरिक गतिविधि के बाद पीठ बाह गले और जबड़े में फैलने वाला दर्द आदि लक्षण देखे तो हृदय के डॉक्टर से जरूर मिले।

डा राजवंत चौहान ने बताया कि अब लालगंज क्षेत्र के हृदय रोगियों के लिए DM Cardiologist डा सूरज चतुर्वेदी अब प्रत्येक महीने के पहले शनिवार और तीसरे शनिवार को हमेशा मिलेंगे 11 बजे से सद्गुरु दया साहब चिकित्सालय भगवानपुर मरीज देखेंगे। इस सुविधा से क्षेत्र के लोगों में अपार खुशी है कई जरूरतमंद रोगियों का इलाज हुआ और होता रहेगा ,साथ में टू डी इको टेक्नीशियन अर्चना ,मैनेजर अश्वनी कुमार सिंह एपेक्स हॉस्पिटल वाराणसी, उपस्थित रहे ।