बांका जिला में मुस्लिम समुदाय में दहेज मुक्त अभियान चलाया गया

Dowry free campaign

एहसान अंसारी
पटना, 23 जुलाई, (एच डी न्यूज़ ): मंगलवार को बांका जिला में मुस्लिम समुदाय में दहेज मुक्त अभियान चलाया गया। कटोरियां हाई स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने इस अभियान में शिरकत की। गरीबों के निगेहबान का नाम से एक अभियान की शुरुवात किया गया है अध्यक्ष मकसूद अंसारी ने कहा गरीबों की निगेहबान का मकसद है मुस्लिम समुदाय में दहेज में कराना शिक्षा में जागरूक करना एक अच्छा समाज का निर्माण करना जहां भाइचारा हो इंसानियत हो। गरीबों का निगेहबान और टीम हर गरीब बेसहारा अनाथ लड़की कि शादी में मदद किया जाता है और मदद किया जायेगा ।

कटोरियां हाई स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सदस्य जिब्राइल अंसारी, कोसा अध्यक्ष मेराज अंसारी, हाफिज अब्दुल सत्तार, मौलाना नासिर हुसैन, मौलाना खुर्शीद, कटोरियां इमाम, गरीबों के निगेहबान के अन्य मेंबर मिलकर दहेज़ प्रथा मुक्त अभियान चलाया गया।