देशभर के ज्यादातर राज्यों में चिलचिलाती धूप, लू और भीषण गर्मी ने जीना नामुमकिन कर दिया है
शामली/कैराना: 31 मई (अज़मतुल्ला खान/एचडी न्यूज़) देश भर के अधिकांश राज्यों में चिलचिलाती धूप और लू व भीषण गर्मी के कारण लोगों का जीना असंभव हो गया है। आज मदरसा इशा अतुल इस्लाम पानीपत रोड कैराना की मस्जिद के बाहर और ठंडा में मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों को राहत की सांस दिलाइ। मस्जिद छिंपियान, सराय वाली मस्जिद, जामा मस्जिद, ईदगाह आदि में भी ठंडा में मीठे पानी की छबील लगाकर नमाजज़यों को राहत की सांस दी। मौसम विभाग की ओर से लू का अलर्ट भी जारी किया गया है. लोगों को 10 जून तक धूप और लू से दूर रहने की सलाह दी गई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे सूबे में न्यूनतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया 10 जून तक पचास से 55 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं राजस्थान से लेकर महाराष्ट्र तक गर्मी का प्रकोप अपना रंग दिखा चुका है. दिल्ली और एनसीआर में आज 31 मई को अधिकतम तापमान 43 डिग्री दर्ज किया गया. तापमान 44 डिग्री से ऊपर जा सकता है. इसके साथ ही राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 43 डिग्री सेल्सिय रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर है, कोटा 50 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम तापमान के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आसकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। महाराष्ट्र में भी तीन दिनों तक औसत तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक रहेगा। मौसम विभाग ने तटीय कोंकण, विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिमी और उत्तरी महाराष्ट्र सहित विभिन्न हिस्सों में लू की स्थिति घोषित की है। तटीय कोंकण के लिए इस सीज़न में यह चौथा ‘हीट वेव’ अलर्ट है, और मई के लिए पहला, जबकि अन्य क्षेत्र अप्रैल के मध्य से ही सामान्य से अधिक तापमान से जूझ रहे हैं। मौसम के करवट लेते ही शहरवासियों ने आम राहगीरों को ठंडा व मीठा पानी पिलाकर राहत की सांस दी है और पेड़ों पर पानी का छिड़काव जारी है.ठंडा-मीठा शरबत पिलाने वालों में शहज़र खान, कारी साजिद खान, अदनान खान, हम्माद खान, समीर सैफी, शादाब सैफी, निदा खान, अरहमा खान, मोहम्मद खान, सफी खान के नाम शामिल हैं।