कार्यक्रम में संविधान और वर्तमान समाज विषय पर चर्चा भी की जायेगी
नई दिल्ली,26 अप्रैल (फैसल ख़ान/एचडी न्यूज़)। फे़स ग्रुप ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति ने जानकारी देते हुए फे़स ग्रुप के चेयरमेन डॉ0 मुश्ताक अंसारी ने बताया कि 28 अप्रैल् को चार सितारा होटल में संविधान और वर्तमान समाज शीर्षक के तहत एक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर शिक्षा, हैल्थ, समाज सेवा, पत्रकारिता साहित्य व कला के क्षेत्र से जुडे़ चुनिंदा लोगों को डॉ० बी० आर० अंबेडकर गौरव अवार्ड 2024 से सम्मानित भी किया जायेगा। डॉ० अंसारी ने यह भी जानकारी दी कि इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए राजनीति, प्रशासन व कला के क्षेत्र से प्रसिद्ध व्यक्तियों को भी आमंतित्रत किया गया है।
इवेंट प्प्रबंधक अनुष्का चौहान के अनुसार इस कार्यक्रम के बीच मशहूर शायर डॉ० सैय्यद एजाजुद्दीन शाह के सम्मान में जश्न-ए-पॉपुलर मेरठी शीर्षक के तहत एक मुशायरे का आयोजन भी किया जा रहा हे जिसमें डॉ० पॉपुलर मेरठी सहित डॉ० राम गोपाल भारतीय, डा० सैय्यद नज़्म इक़बाल, रेनू हसैन, शिव कुमार बिलग्रामी, सत्यपाल सत्यम, डॉ० उर्वशी अग्रवाल उर्वी, डॉ० वसीम राशिद, इरफ़ान आज़मी, दानिश अय्यूबी, आदेश त्यागी, रेशमा ज़ैदी व सरिता जैन आदि मशहूर शायर व कवित्री अपने कलाम पेश करेंगे। इवेंट कॉर्डिनेटर शबाना अज़ीम के अनुसार इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र के कुछ उन प्रमुख लोगों को भी विशेष सम्मान दिया जायेगा जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में समाज व देश के बेहतर निर्माण में अपना योगदान बिना किसी निजी स्वार्थ के दिया है।