कमर खान
तुलसीपुर / बलरामपुर (एच डी न्यूज़)- तुलसीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बेलीकला में सिंजेंटा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के टीएम प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में किसानों को एक खेल के माध्यम से बचपन की ओर लौटाने और खुशहाली लाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौजूद किसानों ने इस दौरान सिजेटा 4003 के पैकेट पर रिंग से निशान लगाने का प्रयास किया और तीन सफल किसान को उपहार देकर सम्मानित किया गया। किसानों को सिजेंटा पद्धति एवं वैज्ञानिक पद्धति से खेती के तौर-तरीके बताकर जागरूक किया गया। इस दौरान उपस्थित किसानों को सिजेंटा धान S4003 के बारे में बिस्तार से जानकारी दी गई। प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि सिजेंटा S4003 ऊपरी एवं कम पानी वाले खेतों के लिए काफी बेहतर है। 120125 दिन में यह धान पककर तैयार हो जाता है। मोटा, चमकदार दाना, लंबी बाली के साथ काफी वजनदार होता है। गिरने के प्रति सहनशील होता है।कम दिन में पक कर तैयार हो जाता है। उसमें बेहतर उत्पादन भी मिल रहा है। इस गांव में काफी संख्या में किसानों ने सिजेंटा प्रजाति का धान लगाया था। उसके उपज को सराहा भी है। क्षेत्रीय एमडीओ शैलेश कुमार यादव ने कहा कि कि इस क्षेत्र में किसानों को उच्च तकनीकि एवं सिजेंटा पद्धति पर खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित करने वाले प्रगतिशील किसान खगेन्द्र चार्य, उपेन्द्र चार्य,शकरनाथ समेत अन्य किसानों को सम्मानित किया गया।