Gainsari Railway Station पर सुविधाओं का लगा टोटा

Gainsari Railway Station

कमर खान
गैसड़ी / बलरामपुर, 02 अगस्त (एच डी न्यूज़)| स्थानीय Gainsari Railway Station में यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं अब नदारद होने के बराबर होती जा रही हैं यहां तक कि गैसड़ी ही नहीं बल्कि पचपेड़वा, लैबुड़वा, लक्षमनपुर, गैजहवा , झारखण्डी सहित कई रेलवे स्टेशन पर अब यही स्थितियां देखने को मिल रही हैं ।
गौरतलब हो कि भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए सभी स्टेशनों पर पंखा लगाया जाता हैं लेकिन गैसड़ी रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर पंखा नदारत है वहीं रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर बने शौचालय में हमेशा ताला लगा रहता है यात्रियों ने संका जाहिर की है कि शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है जिसके चलते ताला लगाकर ठेकेदार नदारत हो गए हैं ।

Gainsari Railway Station पर  पेयजल जल के लिए लगे पुराने इंडिया मार्केट टू हैंडपंप दूषित जल दे रहा जो पीने के योग्य नहीं है प्याऊ के लिए बनाए गए टैंक से टोटियां गायब है जिसके चलते जल आपूर्ति नहीं हो रही है जिससे यात्रियों को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है पानी के लिए स्टेशन से करीब 200 मीटर दूर बाहर जाना पड़ता है तब तक ट्रेन चलायमान हो जाती हैं दोनों प्लेट फार्म पर आवश्यकता अनुसार प्रकाश की व्यवस्था नहीं है इतना ही नहीं बल्कि ट्रेन आते या जाते वक्त ही बिजली कभी-कभी जल पाती है अधिकांश समय स्टेशन पर अंधेरा छाया रहता है प्लेटफार्म के अंत तक प्रकाश की रोशनी नहीं रहती है।

Gainsari Railway station

यात्रियों को बैठने के लिए बनाई गई अधिकांश सीट टूटी झाड़ियां में पड़ी है जिससे यात्रियों को बैठने में भी भारी असुविधा हो रही है, यात्रियों को शौच के लिए या तो झाड़ियां में या खुले मैदानों में जाने के लिए बड़ी मजबूरी रहती है जिससे विषैले जीव जंतु का खतरा भी बना रहता है प्लेटफार्म दो पर प्याऊ की कोई व्यवस्था नहीं है, प्लेटफार्म पर बैठे यात्री सोनू जायसवाल , रमेश कुमार , घनश्याम, शत्रुघ्न , सरवन कुमार, मदनलाल जायसवाल सहित अन्य लोगों ने बताया कि जब से गैसड़ी रेलवे स्टेशन की जंक्शन श्रेणी खत्म हुआ है तब से स्टेशन की हालात बद से बदतर होती जा रही है मौजूद अन्य यात्रियों ने उक्त समस्याओं से निजात दिलाए जाने के लिए रेलवे प्रशासन से मांग की है।