कैराना: वार्ड 16 व 26 में बारिश के पानी से संक्रामक रोग फैलने का खतरा।

चार माह से गायब हैं वार्ड 26 के सभासद, घरों में घुसा बारिश का पानी, एसडीएम से शिकायत

 

कैराना: 12 जुलाई (एचडी न्यूज) कैराना कस्बे के वार्ड नंबर 16 और 26 में जहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, वहां गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। बरसात के मौसम में आज वार्ड क्रमांक 16 और 26 के लोगों ने एसडीएम कैराना को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है कि वार्ड 16 में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है।जिसके कारण क्षेत्र में बीमारियाँ फैलने कि खतरा बढ़ गया है, वार्ड नंबर 16 के इरफान मलिक ने एसडीएम कैराना को एक वीडियो भेजकर वार्ड 16 के सभासद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है . वहीं वार्ड 26 के लोगों का इल्जाम है कि वार्ड के मेंबर इंतजार अंसारी पिछले चार माह से गायब हैं , लोगों का कहना है कि गुलशन नगर में सभासद चार माह से इस क्षेत्र में नहीं आ रहे हैं, यहां निर्माण कार्य बीच में ही छोड़कर भाग गए हैं, इस संबंध में एसडीएम कैराना और ईओ कैराना को पत्र लिखकर मांग की है कि बारिश के पानी को घरों में घुसने से रोका जाए और सड़क निर्माण का काम तुरंत शुरू किया जाए। वार्ड 26 के लोगों ने मुतालबा किया कि पानी और बिजली की कमी है और लोग इस कमी से परेशान हैं. जिसे नगर पालिका द्वारा पूरा किया जाए।