गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन का गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने से यात्रियों मे खुशी की लहर छा गई

Bandra express

कमर खान
गैसड़ी / बलरामपुर , 13 मार्च (एच डी न्यूज़)। गैसड़ी स्टेशन पर सुबह 8:16 बजे ट्रेन पहुंचते ही व्यापारियों ने लोको पायलट को माला पहनाकर स्वागत किया एवं ट्रेन को आगे बढ़ने के लिए व्यापारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उद्योग व्यापार मंडल, महाराणा प्रताप जन जातीय सेवा संस्थान, एवं डा राममनोहर लोहिया जन कल्याण सेवा संस्थान समेत अन्य संगठनों की लगातार मांग पर गैसड़ी स्टेशन पर ठहराव हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई। ट्रेन ठहराव के लिए लोगों ने रेल प्रशासन को कई बार लिखा पढ़ी कर ज्ञापन सौंपा था जिसके चलते बुधवार को गैसड़ी रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर बांद्रा एक्सप्रेस 15067 का ठहराव हुआ व्यापारियों व अन्य पदाधिकारियों ने लोको पायलट एवं स्टेशन अधीक्षक कैश अली अंसारी व पैनल ड्यूटी स्टेशन मास्टर राजकुमार को माला पहनाकर स्वागत किया । व्यापार मंडल द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया । स्टेशन अधीक्षक कैश अली अंसारी ने बताया कि स्थानीय व क्षेत्र वासियों को लखनऊ, कानपुर व मुम्बई जाने के लिए यात्रियों को ट्रेन की यात्रा करने के लिए तुलसीपुर व बढ़नी तक लम्बी भागदौड़ करनी पड़ती थी वहीं अब यात्रियों को ट्रेन यात्रा सुगम बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने ठहराव की स्वीकृति प्रदान की जिससे लोगों के लिए बरदान साबित होगा । इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष नसीम अहमद ख़ान, महामंत्री बैजनाथ जायसवाल, कोषाध्यक्ष सरदार अवतार सिंह,युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटवा रामू, मदन लाल जायसवाल अध्यक्ष महाराणा प्रताप जन जातीय सेवा संस्थान, एहतशाम,अजय सैनी,विजय गुप्ता,सुरेश शर्मा,संजय मोदनवाल, चंद्रशेखर शर्मा,बृजेश यादव, अमित गुप्ता,सबूर अहमद,भोला इलेक्ट्रॉनिक ,राम पाल सैनी,विजय गुप्ता, अशोक गुप्ता,संदीप जायसवाल, मोहम्मद एहतशाम, जय सिंह यादव, सुरेश तिवारी, समेत सैकड़ों नगरवासी उपस्थित रहे।