झिंझाना। 15 मई (मुस्तकीम सैफी)स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकत्सक अशोक कुमार सैनी की बेटी राधिका ने करनाल के जवाहर नवोदय विद्यालय सागा से सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा दी थी। सोमवार को रिजल्ट देखते ही राधिका भी खुशी से उछल पड़ी, क्योंकि राधिका को मैथमेटिक्स में शत प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। वहीं अन्य विषयों इंग्लिश में 94 , हिंदी में 91, सोशल साइंस में 98 और साइंस में 90 अंक मिले है। कुल प्राप्तांकों में 95% से अधिक अंक प्राप्त होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य जसराम सिंह यादव ने राधिका को बधाई और शुभकामनाएं दी है। दूसरी और राधिका के बाबा जी श्री राज सिंह सैनी और अम्मा जी श्रीमती कमला सैनी, मम्मी रेणुका सैनी तथा पापा अशोक कुमार सैनी आदि सभी परीजनों ने खुशी जाहिर करते हुए राधिका का मुंह मीठा कराते हुए लम्बी आयु व बेहतर स्वास्थय की मंगल कामनाएं की है। राधिका को बधाईयों का ताता लगा है।