हाजी रिजवान सैफी का निकाह जोहरा सैफी के साथ निजामुद्दीन के मरकज में किया गया प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

Haji Shakil Saifi

नई दिल्ली : वर्ल्ड पीस हार्मनी चैयरमैन हाजी शकील सैफी के बेटे हाजी रिजवान सैफी का निकाह शुक्रवार को जोहरा सैफी के साथ निजामुद्दीन के मरकज में किया गया। निकाह हिंदुस्तान के जाने माने बेताज बादशाह मौलाना शाद साहब ने कराया। बेहद सादगी के साथ मरकज में निकाह हुआ। वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र भेजकर हाजी रिजवान सैफी को शादी की शुभकामनाएं दी।

Haji Shakil Saifi

हाजी रिजवान सैफी को दक्षिणी दिल्ली के बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह विधुडी ने हाजी रिज़वान को शुभकामनाएं दी। वहीं हाजी शकील सैफी ने कहा देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई प्रधानमंत्री दूसरा हो ही नही सकता है देश के तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग फिर से देश मोदी सरकार चाहते है ।