उत्तर प्रदेश के चर्चित कैराना लोक सभा से सासंद इकरा चौधरी वर्ल्ड पीस हार्मनी चैयरमैन हाजी शकील सैफी के आवास पहुंची।

Shakil Saifi

एहसान अंसारी
नई दिल्ली, 28 जुलाई (एच डी न्यूज़): हाल ही हुए लोक सभा चुनाव में उतर प्रदेश के चर्चित कैराना लोकसभा सीट से जीतकर आई समाज समाजवादी पार्टी के नेता इकरा चौधरी जो पहली बार सासंद बनी है । जीतकर पूरे प्रदेश सहित देश में चर्चा में बनी रही। कैराना से जीत कर आई इकरा चौधरी अपने क्षेत्र में बेहतर विकाश के लिए एक्शन में लगातार नजर आ रही है। फिर चाहें या संसद में अपने समस्याओं के लिए आवाज़ उठाते हुए।

वहीं गरीबों के मसीहा वर्ल्ड पीस हार्मनी चैयरमैन हाजी शकील सैफी के आवास पर सांसद इकरा चौधरी मिलने पहुंची जहां कुछ दिनों से बीमार चल रहे हाजी शकील सैफी के स्वस्थ की जानकारी ली। मौके पर हाजी शकील सैफी के पूरे परिवार में सांसद इकरा चौधरी का जोरदार स्वागत की। मौके पर हाजी फैज सैफी, हाजी रिज़वान सैफी, हाजी हमजा सैफी, सहित पूरे परिवार मौजूद थे।