दर बदर भटकने पर है मजबूर।
मेंहनगर, आजमगढ़, 01 अगस्त ( अब्दुर्रहीम शेख़ / एच डी न्यूज़):। Getting Justice: आजमगढ़ के तरवां थाना अंतर्गत ग्राम असधीर पुर निवासी जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह पुत्रगण राम लगन सिंह का खेत मौके पर कम था उसकी पैमाइश प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी हुई सीमांकन हुआ और खंभे गाड़े गए लेकिन विपक्षी उस खंभे को उखाड़ फेंक दिए, पीड़ित तरवां थाना गया तहरीर देने के लिए तो सिर्फ़ एन सी आर दर्ज़ कर मामले को ठंडे बक्से में डाल दिया गया, पुलिस की इस उदासीनता से पीड़ित बहुत परेशान है उसका मानना है क्या तरवां थाने की पुलिस हमारे साथ कोई अनहोनी का इंतेजार कर रही है। पीड़ित का कहना है कि जब हम तरवां थाने कार्यवाही के लिए जाते हैं तो हमसे कहा जाता है कि जाओ और कोर्ट से आदेश ले कर आओ तब होगी कार्यवाही। पीड़ित ने यह भी बताया कि विपक्षी हमलोगों को मारने की बार बार धमकी भी देते हैं । और पैमाईश शुदा खेत के खंभे, मेड को क्षति ग्रस्त कर दिए हैं। हमारी मांग है कि हमारे साथ शासन प्रशासन न्याय करे।
getting justice:
मेंहनगर, आजमगढ़, 31 अगस्त ( अब्दुर्रहीम शेख़ / एच डी न्यूज़):। Getting Justice: आजमगढ़ के तरवां थाना अंतर्गत ग्राम असधीर पुर निवासी जितेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह पुत्रगण राम लगन सिंह का खेत मौके पर कम था उसकी पैमाइश प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी हुई सीमांकन हुआ और खंभे गाड़े गए लेकिन विपक्षी उस खंभे को उखाड़ फेंक दिए, पीड़ित तरवां थाना गया तहरीर देने के लिए तो सिर्फ़ एन सी आर दर्ज़ कर मामले को ठंडे बक्से में डाल दिया गया, पुलिस की इस उदासीनता से पीड़ित बहुत परेशान है उसका मानना है क्या तरवां थाने की पुलिस हमारे साथ कोई अनहोनी का इंतेजार कर रही है। पीड़ित का कहना है कि जब हम तरवां थाने कार्यवाही के लिए जाते हैं तो हमसे कहा जाता है कि जाओ और कोर्ट से आदेश ले कर आओ तब होगी कार्यवाही। पीड़ित ने यह भी बताया कि विपक्षी हमलोगों को मारने की बार बार धमकी भी देते हैं । और पैमाईश शुदा खेत के खंभे, मेड को क्षति ग्रस्त कर दिए हैं। हमारी मांग है कि हमारे साथ शासन प्रशासन न्याय करे।