हरियाणा विधानसभा चुनाव में अवामी पार्टी एवं  दलित मजदूर किसान पार्टी ने कांग्रेस को दिया समर्थन

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}

नई दिल्ली: अवामी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुशीर अहमद एवं दलित मजदूर किसान पार्टी के महासचिव मुरारी लाल सूर्या ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए हरियाणा विधान सभा में कांग्रेस उम्मीदवारों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की है। ताकि एक साफ सुथरी सरकार बनायी जा सके जो भ्रष्टाचार मुक्त हो जहां प्रत्येक गरीब आदमी की सुनवाई हो सके, मजदूरों, किसानों, नोजवानो, महिलाओं को सम्मान मिल सके, रोजगार मिल सके। इस अवसरवादी सरकार को उखाड़ फेंका  जा सके।
मुशीर अहमद ने आगे कहा कि इस सरकार ने पिछले  चुनाव में अवाम से जो वादे किए थे वो पूरा करने में पुरी तरह से नाकाम रही है। इस सरकार ने  किसानों ,युवाओं ,महिलाओं अत्यादि के लिए  कोई काम नहीं किए हैं जिसकी की वजह से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है और बदलाव चाहती है इस लिए  मेरा अनुरोध है कि जनता कांग्रेस के हक़ में वोट करे।
मुरारी लाल सूर्या ने कहा कि हमारा कांग्रेस को समर्थन देने का मक़सद केवल एक अच्छी सरकार का गठन  है और कांग्रेस सबसे बेहतर विकल्प है क्यूंकि वर्तमान सरकार हर सतह पर नाकाम हुई है जिसका नतीजा है कि प्रदेश की जनता परेशान है इसलिए हमारी अपील है कि सभी एक जुट हो कर कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट दें और एक बेहतर सरकार के गठन में अहम रोल अदा करें एवं मुझे पूरी उम्मीद है के कांग्रेस जीत कर सरकार बनाएगी।