मुझे गर्व है अपने नेता पर दुनियां भर राजनीति विरासत वाले बिक गए है लेकिन संजय सिंह ना झुके ना डरे। जलज चौधरी

Jalaj Chaudhary

नई दिल्ली 10 अप्रैल (एहसान अंसारी/एचडी न्यूज़): शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 55 के निगम पार्षद जलज चौधरी ने बुधवार देर रात आप के राज्य सभा सांसद संजय सिंह से मुलाकात करने पहुंचे थे। पार्षद जलज चौधरी ने कहां संघर्ष और मुसीबत में कैसे लड़ा जाता है उनसे बेहतर उदाहरण कोई नही है मुझे गर्व है।

मेरे नेता पर दुनियां भर राजनीति विरासत वाले लोग बिक गए राजनीति में अपने जमीर से समझोता कर लिया लेकिन हमारे नेता संजय सिंह ना डरे ना झुके जैल जाना पसंद किया लेकिन अपने जमीर ईमान समझोता नही किया। क्या बनना है इसका डोर आपके हाथों में है तो फिर ईमानदार और निडर क्यों ना बने।

हमारे आदर्श नेता अरविंद केजरीवाल जैसा बनो। संजय सिंह जैसा बनो, मनीष सिसोदिया जैसा बनो, सत्येंद्र जैन जैसा बनो, इतिहास तुम्हारी वीरता को याद रखेगा।