मुकाबले का उद्घाटन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार व थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया
झिंझाना। हज़रत इमाम नासीरूद्दीन के 858वे उर्स में मुकाबला ए कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमे शायरों ने लोगों को सुबह तक बांधे रखा। मुकाबले का उद्घाटन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार व थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता कटकर किया। मुकाबला ए कव्वाली के आयोजन की वजह से मेले में खासी भीड़ रही।
हजरत इमाम नासीरुद्दीन शहीद सब्ज़वारी की मज़ाऔर पर प्रति वर्ष उर्स का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ किया जाता है। उर्स में मुकाबला ए कव्वाली का उद्घाटन पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार व थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता कटकर किया। कव्वाली में महिला शायरा नाज वारसी बनारस ने अपने कलाम में कहा कि
हर तरफ़ एक चर्चा है अजमेर में, अली का मेला आज लगा है अजमेर में,भीख मिलती है दरबार से, मुझ पे रेहमत की बरसात है, नाज करती हू तकदीर पर, इमाम साहब मेरे साथ है। वहीं पुरुष शायर नौशाद साबरी देवबंद के बीच जबरदस्त मुकाबला चला। दोनों शायरों ने लोगों को अपने कलाम से सुबह तक बांधे रखा। शायर ने कहा कि गरज छुपा है किसी एहतराम के पीछे, मकसद जरूर है सलाम के पीछे, तू अपने शहर का होगा बड़ा रईस, मगर नमाज पढ़नी पड़ेगी इमाम के पीछे।गम का अहसास जिन्हे होता है रो सकते है, गैर के अश्क भी दामन भिगो सकते है, नींद आती नही फूलो पे अक्ल वालो को, हम तो दीवाने हैं कांटो पे भी सो सकते है।।
मेले में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर एक दर्जन से अधिक महिला पुलिसकर्मी तथा अन्य पुलिस कर्मियों को सिविल ड्रेस में मेले में तैनात किया था। मुकाबला ए कव्वाली के अवसर पर शान मियां, असलम मलिक, सफदर अल्वी, फैसल, नादिर अली, उस्मान, बाबर अली, कामिल कुरेशी, अमजद अली, इकराम सभासद आदि लोग मौजूद रहे।