टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से इंडिया ने हराया।

17 साल लंबा इंतजार हुआ खत्म, दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत दूसरी बार बना टी20 विश्व चैंपियन”विराट कोहली ने चैम्पियन बनते ही.. टी20 फॉर्मेट से ले लिया संन्यास”

बारबाडोस, ब्रिजटाउन / नई दिल्ली 29 जून (एचडी न्यूज़)रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है. इस जीत के बाद विराट कोहली ने फैन्स को एक झटका दिया है. कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 मुकाबला है.बता दें कि भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. भारतीय टीम ने साल 2007 में इससे पहले विश्व कप अपने नाम किया था.

भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 76 रनों की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया है. फाइनल का मुकाबला काफी रोमांचक रहा और भारत ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम किया