पूरे देश में इंडियन इस्लामिक कल्चर सैंटर की पहचान हो यहीं मेरा संकल्प है: सोहैल हिंदुस्तानी

Suhail Hindustani

एहसान अंसारी
नई दिल्ली، 05 जुलाई, (एच डी न्यूज़ ) : अगले महीने अगस्त में इंडियन इस्लामिक कल्चर सैंटर प्रेसिडेंट का चुनाव होना है । प्रेसिडेंट के लिए कई लोगों ने अपना उम्मीदवारी के तौर पर अपना दावा पेश किया है । वही समाज सेवक बीजेपी पार्टी के नेता सोहैल हिंदुस्तानी प्रेसिडेंट के लिए उम्मीदवार है ।

आज मीडिया से बातचीत में सोहैल हिंदुस्तानी ने कहा इंडियन इस्लामिक कल्चर सैंटर की पहचान पूरे देश हर स्टेट में होना चाहिए। हर मुस्लिम को इनकी जानकारी उपलब्ध होना चाहिए । मेरा संकल्प है इनकी पहचान देश की हर स्टेट हर जिला हर मुस्लिम तक पहुंचाना है । हर स्टेट में इंडियन इस्लामिक कल्चर सैंटर होना चाहिए जहां हर वर्ष कई तरह की प्रोग्राम को आयोजित किया जाए ।

अगर मुझे प्रेसिडेंट बनकर मौका मिलता हैं तो में हर हाल में अपना वादा अपना संकल्प पूरा करुंगा आज इंडियन इस्लामिक कल्चर सैंटर का मेंबर बनना बहुत मुस्कील है जो की इतना पैसा कोई दे नही पाता है । में ऐसा कार्य करुंगा की हर स्टेट में इंडियन इस्लामिक कल्चर सैंटर होगा और उस स्टेट में आसानी से मेंबर बन सकता है ।