जरूरतमंद लोगों में  राशन किट वितरण

Institute of Learning Mania

नई दिल्ली, 9 अप्रैल, (एचडी न्यूज़): इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग मेनिया और द शीन ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन ने रमजान के मौके पर सभी जरूरतमंद लोगों को राशन किट वितरित कीं। ये एनजीओ दिल्ली में कई मुफ्त राशन किट, दवा और शिक्षा प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं। वे घर-घर जाकर जरूरतमंदों की तलाश करते हैं और साल में दो बार राशन बांटते हैं। वे बेरोजगारों को ट्रेनिंग देकर और दूसरे बड़े एनजीओ से जुड़कर लोगों को इसी तरह का काम भी मुहैया कराते हैं। इस वर्ष डॉ.अजीम, वकील अतीब खान, मो. यासिर, प्रोफेसर अबरार अहमद मक्की, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट सुश्री तराना और गांधी संग्रहालय के क्यूरेटर अंसार अली ने जरूरतमंदों को राशन किट वितरित करने के लिए धन जुटाने में मदद की।

एनजीओ तकरीबन में 350 जरुरतमंदो को राशन किट पाहुंचाई। साल में 2 बार राशन किट ले कर सब बहुत खुश हुए और बहुत दुआएं दी। वकील तुबा खान, पत्रकार शम्स अगाज़, पत्रकार अब्दुल वाजिद मोहम्मद असगर, अब्दुल अहद और द शीन ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के निदेशक मोहम्मद नादिर ने ओखला के विभिन्न स्थानों पर राशन किट वितरित करने में बहुत मदद की।