जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का हुआ भव्य आयोजन, जनपद में निवेश की भरपूर संभावनाएं जनपद की आर्थिक गतिविधि को मजबूत करने के लिए आगे आकर निवेश करें उद्यमी - डीएम केंद्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों से उद्यमी निवेश को हो रहे प्रोत्साहित -मा० विधायक सदर
कमर खान
बलरामपुर
नई दिल्ली, 19 फरवरी (एच डी न्यूज़): जनपद स्तरीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का भव्य आयोजन आयोजन विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री अरविंद सिंह एवं मा० विधायक बलरामपुर श्री पल्टूराम उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के लाइव प्रसारण के दौरान मा० प्रधानमंत्री जी भारत सरकार एवं मा० मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार का वर्चुअल संबोधन उपस्थित गणमान्य एवं उद्यमियों द्वारा सुना गया।
इस अवसर पर डीएम श्री सिंह ने कहा कि जनपद को आर्थिक रूप से मुख्य धारा में जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है। जनपद में उद्यमिता को बढ़ावा देकर आर्थिक संपन्नता की ओर तेजी से बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश से आज पूरे भारत एवं विश्व में अपने दृढ़ निश्चय के साथ आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, इसी तरह से जनपद बलरामपुर को भी दृढ़ निश्चय के साथ आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सभी आगे आए ।
जनपद में कई बड़े प्रोजेक्ट प्रारंभ हुए हैं, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला है।
इस अवसर पर डीएम श्री सिंह ने कहा कि जनपद को आर्थिक रूप से मुख्य धारा में जोड़ने के लिए यह कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण है। जनपद में उद्यमिता को बढ़ावा देकर आर्थिक संपन्नता की ओर तेजी से बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश से आज पूरे भारत एवं विश्व में अपने दृढ़ निश्चय के साथ आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, इसी तरह से जनपद बलरामपुर को भी दृढ़ निश्चय के साथ आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ाने में सभी आगे आए ।
जनपद में कई बड़े प्रोजेक्ट प्रारंभ हुए हैं, जिससे आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला है।

इस अवसर पर ओडीओपी एवं टूल वितरण योजना के तहत लाभार्थियों को चेक एवं टूल किट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, उपयुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, उद्यमी गढ़ व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।