दुनिया में सबसे अच्छा दीन, मज़हब -ए-इस्लाम:मौलाना रिज़वान मारुफी

कैराना में दूसरी मोहर्रम को मजालिस का आयोजन किया गया।

कैराना: जुलाई 9, (एचडी न्यूज़)कैराना की छोटी इ‌माम बारगाह में मौलाना रिज़वान मारुफी बनारसी ने खिताब करते हुए कहा कि दुनिया में सबसे अच्छा दीन, मज़हब -ए-इस्लाम है,जो दूसरे मज़ाहिब का भी आदर सिखाता है। बता दें कि मंगलवार को दूसरी मोहर्रम को भी बड़ी व छोटी इमाम बारगाह तथा सरदार हुसैन व रज़ा अली खां के अज़ाखाने में भी मजालिस का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन ने 28 रजब 60 हिजरी को करबला के बहात्तर जाँनिसारों के साथ सफर किया। इमाम हुसैन का काफला दो मोहरम 61 हिजरी को करबला पहुंचा। जिनको यज़ीदी फोज ने 3 शबोरोज़ का भूका व प्यासा शहीद किया गया। इमाम हुसैन ने अज़ीम कुर्बानी देकर मानवता को बचाया। बाद में कुर्त मेंहदी गुलजार अली, मौ0 जाफर ने. नोहा खानी की तथा मरसिया खानी बड़ी इमाम बारगाह में वसी हैदर व हमनवाँओं ने की।