इंसानों और जानवरों की तरह पेड़ों को भी हवा और पानी की जरूरत होती है हवा में जहरीले प्रभाव को खत्म करने के लिए पेड़-पौधे बहुत जरूरी हैं।
बदलू गढ़ के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को बागवानी के तरीके सिखाए गए।
कैराना:30जून(एचडी न्यूज़)प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे विभागीय निर्देशानुसार उपस्थित बच्चों को पर्यावरण विषय के सम्बन्ध मे सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को समझाया की बिना पेड़ो के पृथ्वी पर जीवन सम्भव नहीहै
पेड़कार्बनडाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं और जीवन दायनी प्राण वायु ऑक्सीजन छोडते हैं । पेड़ दिन मे ऑक्सीजन छोड़ते हैं और रात मे कार्बनडाइऑक्साइड । इसलिए हमे रात्रि के समय पेड़ो के नीचे नही सोना चाहिए । केवल पीपल का पेड़ दिन रात ऑक्सीजन छौडता है इसलिए उसे देवता कहते हैं । हम सभी ऑक्सीजन के कारण ही जीवित हैं । पेड़ वर्षा के लिए बादलो को पुकारते हैं । जँहा पेड़ अधिक होते हैं वँहा वर्षा अधिक होती है । इसके अलावा पेड़ो से हमे दवाइयाँ, कपडा ,कागज, ईंधन, इमारती लकड़ी, फल, फूल आदि सभी प्राप्त होते हैं । इसलिए पेड़ हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं । पेड़ हमे सदा कुछ न कुछ देते ही हैं हमे भी इनकी देखभाल करनी चाहिए । समय समय पर पेड़ो मे खाद, पानी आदि की जरूरत होती है । पेड़ पौधों के लिए रसायनिक खाद की अपेक्षा कम्पोस्ट खाद अधिक लाभदायक होती है कम्पोस्ट खाद उसे कहते हैं जो गोबर, रेत, सूखे पत्तो और केंचुओ तथा पानी मिलाकर बनती है । इस प्रकार बच्चों ने बागवानी के सभी गुर सीखे। रासायनिक खाद मिटटी को हानि पँहुचाती है । इस अवसर पर बच्चों ने एक अमरुद का पौधा भी लगाया ।