( संवाददाता -शाहिद शौकत )
मुंबई : पूर्वी उपनगर के घनी आबादी वाले गोवंडी इलाके में जे पावर ग्रुप नामक संगठन के अध्यक्ष और प्रसिद्ध व्यक्ति ज़मीर कुरेशी ने हमेशा गोवंडी के बच्चों के बीच शैक्षिक जागरूकता पैदा की है वे सफल छात्र को 20 हजार से 50 हजार तक इनाम देते हैं ताकि सबसे अच्छा छात्र अच्छे अंक प्राप्त कर सके और गोविंडी का नाम रोशन कर सके। उन्होंने ऐसे कई छात्रों को डी फार्मेसी में दाखिला करवाए है और कोरोना के दौर में सड़कों पर उतरकर लोगों की मदद कीl वही जे पावर ग्रुप अब मुंबई में 20 मई को पांचवें चरण का मतदान होने वाला वे अपनी जे पावर ग्रुप टीम के साथ मातुश्री गए और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और युवा आइकन आदित्य ठाकरे से मुलाकात की।
हम अपने क्षेत्र के आपके उम्मीदवार संजय पाटिल को बड़ी संख्या में सफल बनाने की पूरी कोशिश करेंगे क़ुरैशी के अनुसार चार चरणों में वोटिंग हो चुकी है, सबसे ज़्यादा वोटिंग एक राज्य में 84% हुई, वो भी मुस्लिम क्षेत्र से, हम उससे भी ज़्यादा वोटिंग करना चाहते हैं, वो हर संभव कोशिश करेंगे क्योंकि सबसे अहम वोट है इस क्षेत्र से गोविंडी से जितने अधिक वोटिंग होंगी उतने ही वोट से संजय पाटिल सफल होंगे l