ज़ीशान काज़मी
जलालाबाद, शामली: अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में श्रद्धालुओं ने भगवान पार्श्वनाथ की भक्ति करके नव वर्ष का पावन उत्सव धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर जैन मंदिर कमेटी द्वारा पत्रकारों को पटका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्रद्धालुओं ने भक्तामर पाठ दीपार्चन करके प्रभु के चरणो में दीप जलाये।
श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र जलालाबाद में नव वर्ष बडे ही उत्साव पूर्वक और धूमधाम के साथ मनाया गया। नव वर्ष के अवसर पर काफी श्रद्धालुओ ने भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन कर भक्ति भाव प्रकट किये। बाहर से आये जैन श्रावको ने पूजा पाठ किया। प0 सनत जैन ने विधि विधान के साथ प्रातः श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक व शांतिधारा करायी। शांतिधारा के पुण्यार्जक श्री कणिष्क जैन सहारनपुर व अजय जैन दिल्ली रहे। शांतिधारा करने के पश्चात मंगल आरती की गई। उसके पश्चात विधि विधान से पूजन किया गया तत्पश्चात प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभ देव की महिमा गायी गई। इसके बाद भजनो के साथ 48 कढो के 48 महा काव्य पढकर श्री 1008 आदिनाथ भगवान के चरणों सभी श्रद्धालुओ ने एक एक दीप प्रभु चरणो में समर्पित किया।
भक्तामर पाठ करने के पुर्ण्याजक श्रीमति रेशू सेठी पत्नि मंयक सेठी व आदि को सौभाग्य प्राप्त हुआ। ध्वजारोहण कर्ता श्रीमति सीमा जैन, अतिशय जैन (रोबिन) एवं शुभम जैन, अजय कुमार जैन, अंकुर जैन, नवकार जैन, प्रियंका जैन, शिल्पी जैन सपरिवार नानौता रहे। इस मौके पर जैन मंदिर कमेटी जलालाबाद द्वारा रविंद्र कुमार शर्मा, समी खान, आदेश शर्मा, शावेज खान, ज़ीशान काज़मी सोनू शर्मा, शेखर उपाध्याय कृष्ण कुमार फैसल मलिक सतेंद्र राणा आदि पत्रकारों को पटका और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर सुशील कुमार जैन मंत्री, सतीश जैन, राज जैन, काजल जैन, रेशू जैन, मयंक जैन, आदि जैन , ऋषका जैन, सचिका जैन, राहुल जैन, सचिन जैन आदि भी उपस्थित रहे।