जो बाइडेन का आगामी राष्ट्रपति चुनाव ना लड़ने का एलान, मुश्किल हो सकती है ट्रंप की राह

Oplus_0

वॉशिंगटन, 22 जुलाई, (एच डी न्यूज): अमेरिका (America)  के राष्ट्रपति चुनाव (president election) में दिलचस्प मोड़ उस वक्त आ गया जब वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ( Joe Biden) ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव से नाम वापस ले लिया| काफी दबाव के बाद अब यह साफ हो गया कि वह अब अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे| इसकी पुष्टि खुद राष्ट्रपति बाइडेन ने की है| उन्होंने एक चिट्ठी लिखकर इसकी घोषणा की है| इसके साथ ही बाइडेन अगले हफ्ते राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे|

बता दें कि, काफी दिनों से इसकी चर्चा थी कि क्या बाइडेन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल के साथ कई अटकलें भी चल रही थीं| उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर भी चर्चा थी कि वह स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रपति चुनाव शायद नहीं लड़ेंगे, और रविवार को आखिर इन अटकलों पर विराम भी लग गया कि, जब बाइडने ने खुद ही इस बारे में ऐलान कर दिया है|

गौर करें तो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने की चर्चा तब से शुरू हो गई थी, जब कुछ दिनों पहले वह लाइव डिबेट में ट्रंप से पिछड़ते दिखे थे| चुनाव से पहले रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टियों की ओर से पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और जो बाइडेन (Joe Biden ) के बीच पहली लाइव डिबेट हुई थी, जिसमें बाइडेन पर ट्रंप भारी पड़ते नजर आए थे| ऐसे में अमेरिकी मीडिया और आम जनता के बीच अटकलें थीं कि बाइडेन को इस रेस से हट जाना चाहिए|

और एक वर्ग लगातार बाइडेन से रेस से हटने की मांग कर रहा था, लेकिन बाइडेन और उनकी प्रचार समिति ने तब कहा था कि, वह हार मानने को तैयार नहीं हैं और इस रेस से पीछे नहीं हटेंगे| लेकिन चारो तरफ से दबाव के बाद आखिर कार जो बाइडेन को झुकना ही पड़ा और उन्हों ने राष्ट्रपति का चुनाव नहीं लड़ने का एलान कर दिया|

दर असल डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच जो लाइव टीवी डिबेट हुई थी| इस डिबेट में बाइडेन का प्रदर्शन खासा खराब रहा था| वह डिबेट के बीच में कई बार फ्रीज हो गए थे और कई बार उनकी जबान लड़खड़ाती नजर आई थी|