तालिब हुसैन
” दो राय नहीं कि केवी नम्बर वन ना सिर्फ एज्युकेशन बल्कि
अनुशासन, बच्चों को बेहतर इंसान बनाने व उनमें देशभक्ति का जज़बा जगाने में भी अहम भूमिका निभा रहा है.”
जबलपुर,: शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नम्बर वन जीसीएफ में उत्साह, उमंग व उल्लास का मनमोहक नज़ारा देखा गया, मौका था शाला के वार्षिकोत्सव समारोह “जयतु भारतम” का। जिसमें छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर हजारों दर्शकों का दिल जीत लिया। विधार्थियों ने स्वागत गीत, देश भक्ति गीत, योगासन आदि कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इससे पूर्व आईओएफएस जीसीएफ के कार्यकारी निदेशक राजीव गुप्ता ने समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। और विद्यालय की उपलब्धियों पर खुशी का इज़हार किया।
उपायुक्त केन्द्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग दिग्ग राज मीना ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिक्षकों व विधार्थियों के प्रयासों की सराहना की। बतौर विशेष अतिथि समारोह में बोलते हुए सीजीएचएस के अतिरिक्त महानिदेशक डाॅ. अश्विनी कुमार सुधांशु ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया।
स्कूल के प्राचार्य रजनीश सिंघई ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं व शत प्रतिशत परिणाम देने वाले टीचर्स का सम्मान किया गया। एड. नरेन्द्र जैन, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक मैनी, ने भी समारोह को संबोधित किया।
जीसीएफ के जीएम संजय श्रीवास्तव, मेडिकल कालेज के संयुक्त निदेशक डाॅ. अरविंद शर्मा, उप अधिष्ठाता डाॅ.ऋचा शर्मा, केन्द्रीय विद्यालय संगठन के सहायक आयुक्त द्वय हीरा लाल एवं श्रीमती किरण शर्मा के साथ ही विद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती प्रज्ञा सिंघई सहित कई गणमान्य नागरिकों ने समारोह की शोभा बढ़ायी।